5 baaten jo ek blogger ko kabhi nahi bhoolni chahiye . 5 बातें जो एक अच्छे ब्लॉगर को कभी नहीं भूलनी चाहिए ।

एक नए ब्लॉगर के मन में जब ब्लॉग्गिंग की शुरुआत होती है तब उसके दिमाग में एक लंबी लिस्ट सी तैयार हो जाती है की वो क्या कर सकता है या उसे क्या करना चाहिए । क्या अच्छा है और क्या बुरा है । एक अच्छा ब्लॉगर हमेशा सर्च इंजन्स के लिए ही नहीं लिखता बल्कि वो लोगों के लिए उनके दिलो को जितने के लिए भी लिखता है । यहाँ निचे मैंने कुछ बातें लिस्ट के रूप में लिखी है जो एक अच्छे ब्लॉगर को कभी भूलना नहीं चाहिए । जो ब्लॉग्गिंग में नए है ये पोस्ट उनकी मदद कर सकती है...


1. धैर्य और आत्मविश्वास 

ज्यादातर ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में फैल हो जाते है क्योंकि वो ये सोचते है की वे कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है । कुछ समय निकल जाने के बाद को ब्लॉग्गिंग छोड देते है और फैल हो जाते है । एक अच्छे ब्लॉगर को हमेशा धैर्य रखना  आवश्यक है । उदहारण के लिए एडसेन्स को ही ले लेते है इससे जल्दी-जल्दी पैसा नहीं कमाया जा सकता है । अगर आप थोडा सब्र या धैर्य रखते है तो आप एक अच्छा नेटवर्क बना सकते है और उन्हें पॉपुलर करके रुपए कमा सकते है ।

2. लगातार अपडेट करना न भूले ।

कुछ ब्लॉगर्स पोस्ट्स में बहुत दिनों का गैप रखते है । में ये नहीं कह रहा की आप रोज पोस्ट करो में ये कह रहा हूँ की आप लगातार मतलब 2 से 3 दिनों में एक पोस्ट तो जरूर डाले । ऐसा करने से आप और आपके ब्लॉग रीडर्स के बिच एक अच्छा सम्बन्ध बन जायेगा । और वो आपकी साईट पर रोज आकर देखेंगे ।

3. सोशल नेटवर्क द्वारा पोस्ट्स को फैलाना ।

Facebook, Twitter, Google+, कुछ सोशल मीडिया के उदहारण है । आप सोशल नेटवर्क पर भी अपनी नयी पहचान बना सकते है और अपनी पोस्ट्स को अधिक से अधिक फैला सकते है । अगर आप इस पॉइंट पर ध्यान नहीं देते तो आप बोहोत बडी संख्या का ट्रैफिक खो देंगे । इसे फैलाओ पर आप लोगो को गलत सलाह मत दो और गलत रह मत दिखाओ या उ हे गुमराह मत करो ऐसा करने से आपके  AdSense अकाउंट को खतरा हो सकता है ।

4. SEO एक बडा तत्व है ।

बिना SEO ( सर्च इंजिन ऑप्टिमाईजेशन ) के ब्लॉग जैसे एक बिना आत्मा का शरीर है । ज्यादातर फेमस वेबसाइट्स SEO के द्वारा ही अपना ट्रैफिक बढाती है
अगर आपकी SERP ( सर्च इंजन रैंकिंग पोजीशन ) बोहोत कम है तो समझें की आप बोहोत बडा ट्रैफिक खो रहे हैं । इसलिए आप SEO को अनदेखा न करे और सोशल मीडिया पर डिपेंड न रहे । अगर आप ऐसा करते है तो आप SEO द्वारा अनदेखे हो रहे है । अच्छी SEO पोजीशन आपको एक अच्छा और बडी मात्रा में ट्रैफिक दे सकती है ।

5. कभी कॉपी-पेस्ट न करे ।

मैंने कई बार बोहोत सरे ब्लॉग्स देखे हैं जो दुसरो का कॉपी करके अपने ब्लॉग पर डालते है इसलिए कभी भी किसी का कॉपी का करें और अपनी खुद की पोस्ट्स बनाने की कोशिश करें । ध्यान रहे की गूगल AdSense आप पर नजर रखे हुए है और आपके हर एक मूमेंट पर ध्यान रखता है । आप किस ब्लॉग पर जाते है या किस वेबसाइट पर जाते है । अगर आपने यूट्यूब में अपना एडसेंस अकाउंट लगाया हुआ है और आप खुद ही दूसरे कंप्यूटर्स से उन पर क्लिक करते है तो भी एडसेंस आपकी लोकेशन्स का पता लगाता रहता है उन्हें ट्रैक करता रहता है । और अगर आप दोषी पाये गए तो आपका अकाउंट एडसेंस से हटाया जा सकता है और आपकी पूरी मेहनत बेकार हो सकती है । इसलिए ध्यान रखे कभी भी कॉपी पेस्ट ना करें ।
अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर बनाना चाहते है तो ये सारी बातें याद रखें और कभी न भूले...
मुझे यकीन है आपने इस पोस्ट से कुछ तो सिख ही होगा अगर आपने कुछ सिखा है तो आप अपने दोस्तों से इसे शेयर करना न भूले । कोई परेशानी हो तो निचे कमेंट करें । और नयी-नयी जानकारियां  पाने के लिए हमें निचे दिए गए बुटनो द्वारा Like, Subscribe, और Follow करना न भूले आप हमें E-mail द्वारा भी फॉलो कर सकते हैं बीलॉगिंग करते रहिये । हमसे जुडीये और नयी-नयी ट्रिक्स  के मास्टर बन जाइए
                    धन्यवाद...😊👍

SHARE THIS

Author:

Hello Dosto, Mera naam Ritik Kadole hai. "Hindi Me Tek" meri dusri website hai. Pahli website ke safal hone ke baad ab me is website par aapko Technology se judi har nayi jankari di jayegi. Is jamane me Taza khabre pata hona jaroori ho gaya hai isliye is site par har tek (technology) ki khabar rozana di Ja rahi hai. Asha hai ki humari ye Website bhi safal ho. Dhanywad 👍...

Previous Post
Next Post
Anonymous
11 July 2021 at 07:49

Apki baate acche se samja ja skta he

Reply
avatar