Kisi app ka data kaise clear kare.किसी भी app का डेटा कैसे मिटाये या क्लियर करे ।

किसी एप्प का डाटा क्या है क्लेर करना क्यू जरूरी है वीडियो...

app का डेटा क्या होता है 


किसी भी app को हम खोले है और इस्तेमाल करते है तो उसमे कुछ थंबनेल्स, इमेज, cache, टेक्स्ट एकाउंट्स और डेटाबेस सेव हो जाते है । उसी को हटाना ही उस app का डेटा क्लियर करना ही कहलाता है । डेटा क्लियर करने से वो app एकदम नया हो जाता है जैसे उसे पहली बार खोल रहे हो ।




डेटा मिटाने या क्लियर करने के फायदे ।

      ★ अगर आपके उस app की सेटिंग्स बिगड़ गयी हो तो आप उसका डेटा क्लियर करके सेटिंग्स ठीक पहले जैसी कर सकते हो ।
      ★ समय-समय पर डेटा क्लियर करते रहने से या उसका जंक क्लीन करने से आपके फ़ोन की स्पीड बनी रहती है ।
      ★ अगर आपके फ़ोन की मेमोरी ज्यादा भर गयी हो तो आप डेटा क्लियर कर सकते है और मेंमोरी खाली कर सकती हो ।
      ★
और हो सकता है वो अप्प अच्छे से काम ही न कर रहा हो । इस स्तिथि में आप उसको Uninstall करके फिर से Install करने की सोचते है ।



चलिए सिख लेते है की कैसे किसी app का डेटा क्लियर करते है ।
स्टेप्स को Follow कीजिये ।

Step1
सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाना है ।

Step2
अब आपको apps ढूंढ कर उस पर क्लिक करना है ।

Step3
अब आपको कोई ऐसा app चुनना है जिसका आपको डेटा क्लियर करना है या मिटाना है उस app को चुनने के लिए आपको उस पर क्लिक करना है । ( इमेज में मैंने facebook चूना है )

Step4
अब निचे Clear data पर क्लिक करना है ।

Step5
अब एक नोटिस आएगा उसका मतलब है
-

हमेशा के लिए इस app का सारा डेटा डिलीट हो जायेगा । इसमें सेटिंग्स, एकाउंट्स, डेटाबेस आदि सब जुड़े हुए है ।

अब OK के बटन पर क्लिक कर लीजिये ।

अब आपका उस app का सारा डेटा डिलीट हो जायेगा । और उसका डेटा 0.00B बताएगा ।

उसको अगर आप ओपन करते है तो वो एकदम नया जैसा हो जाता है ।

     दोस्तों अगर कोई सवाल आपके मन में हो और पूछना चाहते हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है... में आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा...।

ये भी पढे ➡ बेसिक app कैसे बनाते है

SHARE THIS

Author:

Hello Dosto, Mera naam Ritik Kadole hai. "Hindi Me Tek" meri dusri website hai. Pahli website ke safal hone ke baad ab me is website par aapko Technology se judi har nayi jankari di jayegi. Is jamane me Taza khabre pata hona jaroori ho gaya hai isliye is site par har tek (technology) ki khabar rozana di Ja rahi hai. Asha hai ki humari ye Website bhi safal ho. Dhanywad 👍...

Previous Post
Next Post
1 October 2018 at 08:01

Jio phone me application deta bhar raha h or last me ye batata g ki device me sthan kam h to muje phone reset kar na padata h uske bad deta clear ho jata h par jaldi hi wapas bhar jata h please eska solution batao

Reply
avatar
Anonymous
10 November 2018 at 02:24

Sir hamare phone me application or app ka option hi nahi a Raha hai

Reply
avatar
29 April 2020 at 02:39

Agar mai what's aap ka data clear karu to what's aap ki photos chat video to delete nahi hoga please reply

Reply
avatar