Whatsapp group me message kisne padah hai pata kare . व्हाट्सएप्प ग्रुप में मेसेज किसने पढा है ये कैसे जाने व्हाट्सएप्प ग्रुप क्या है । what is whats app group .

व्हाट्सएप्प क्या है ?

व्हाट्सएप्प एक बेहतरीन instant messaging एप्प है जिसको Jam koum और Brian Acton ने 2009 में शुरू किया था । पर अब October-2014 में फेसबुक के निर्माता मार्क जूकरबएर्ग ने $22 billion में व्हाट्सएप्प को खरीद लिया ।



व्हाट्सएप्प ग्रुप क्या है ?

व्हाट्सएप्प में कई व्यक्तियो के समूह को इकठ्ठा करके communication system को व्हाट्सएप्प ग्रुप कहते है । इसमें कोई एक व्यक्ति  एक बार में ग्रुप के सभी मेंबर्स से अपनी बात कर सकता है । आजकल तो बड़ी बड़ी मीटिंग्स इसी से ही होती है । आपने इसके बारे में तो सुना ही होगा...

व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजे मेसेज को किसने पढ़ा है ये कैसे पता करे ।

आपको में स्टेप बाय स्टेप बताता हू
Step1
सबसे पहले किसी भी ग्रुप में जाइये जिसमे आपने मेसेज भेजा हो ।

Step2


   #1. अब जो आपने मेसेज भेजा है  उस पर दो सेकंड तक क्लिक कीजिये मतलब वो जब तक इस तरह नीला न हो जाये ।

  #2. अब जो ऊपर ℹ का बटन है उस पर क्लिक करना है ।

Step3
अब Read by के निचे जो लोग दिखेंगे समझ लो उन्होंने आपका मेसेज पढ़ा है या जब आपने मेसेज भेज उसके बाद उन्होंने ग्रुप open करके देखा है ।

         और भी बोहोत सरे निचे ऑप्शप्स आते है जैसे Delivered to मतलब जिनको   मेसेज पोहोच गया है और Remaining मतलब जो बच गए है जिनको मेसेज पहुँचा भी नहीं है ।

     उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से कुछ तो सिखने को मिला होगा आप अपने दोस्तों से इसे शेयर जरूर करे ताकि वो कुछ सिख सके । और कुछ पूछना है तो निचे कमेंट कर दे और आप हमसे इसी तरह जुडे रहे ।


SHARE THIS

Author:

Hello Dosto, Mera naam Ritik Kadole hai. "Hindi Me Tek" meri dusri website hai. Pahli website ke safal hone ke baad ab me is website par aapko Technology se judi har nayi jankari di jayegi. Is jamane me Taza khabre pata hona jaroori ho gaya hai isliye is site par har tek (technology) ki khabar rozana di Ja rahi hai. Asha hai ki humari ye Website bhi safal ho. Dhanywad 👍...

Previous Post
Next Post